Sunday, May 4, 2008

मनोज गुरु भी लिखने लगे ब्लाग




कल की बात है ,


मैं कम्प्यूटर पर उदयपुर के ब्लॉग सर्च करने में लगा था तभी मन में एक खुराफात आई तो मैंने सर्च टोपिक विंडो में मनोज लोढा लिख दिया। जनाब होना क्या था कम्प्यूटर कभी झूठ नहीं बोलता है बहती उसने बिना किसी देर के चार पांच लिंक बता दिए ।


अब बताने वाली बात ये है की मनोज सर ने भी अपना ब्लॉग बनाया था इस ब्लॉग पर हालांकि एक ही पोस्ट्स था मगर बनाया तो था उम्मीद है की ये आगे जारी रहेगा


सुरजपोल नाम का ये ब्लॉग एक दिसम्बर दो हजार सात को बनाया गया ।

No comments: